Abua Awas Yojana New Apply Jharkhand: अबुआ आवास योजना नया आवेदन कैसे करें?

Abua Awas Yojana New Apply Jharkhand: अबुआ आवास योजना नया आवेदन कैसे करें?

BY Vikas YAdav 
21/07/2024

Abua Awas Yojana New Apply Jharkhand: झारखंड सरकार के द्वारा वर्ष 2023 में अबुआ आवास योजना को लाया गया है इस योजना अंतर्गत योग्य लाभुकों को 2 लाख रूपये 3 कमरे का पक्का मकान बनाने के लिए दिया जाता है। इस योजना का आवेदन वर्ष 2023 में लिया गया था और एक बार फिर अबुआ आवास योजना का नया आवेदन जल्द 2024 में ही होने वाला है जिसकी घोषणा पूर्व मुख्यमंत्री श्री चंपाई सोरेन के द्वारा कर गया है।

नया अबुआ आवास योजना का आवेदन कौन-कौन कर पाएंगे और इससे संबंधित संपूर्ण जानकारी आपको इस आर्टिकल में मिलेगा।

Abua Awas Yojana New Apply Jharkhand

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री श्री चंपाई सोरेन के द्वारा यह घोषणा किया गया था कि जल्द ही जुलाई 2024 से नया अबुआ आवास योजना का आवेदन आपकी सरकार आपका योजना आपके द्वार का कार्यक्रम में लिया जाएगा यह कैंप झारखंड के सभी पंचायत में लगाए जाने की बात कही गई है जहां पर अबुआ आवास आवास योजना से वंचित लाभुक ऑफलाइन आवेदन जमा कर पाएंगे।

 

वर्ष 2023 में अबुआ आवास योजना का नया आवेदन आपकी सरकार आपका योजना आपके द्वार का कार्यक्रम में ही लिया गया था।

Abua Awas Yojana पात्रता:

नया अबुआ आवास योजना का आवेदन केवल वही लोग कर पाएंगे जो उनकी पात्रता के अंतर्गत आते हैं और जिनको अबुआ आवास योजना का लाभ अभी तक नहीं मिली है या इसकी प्रतीक्षा सूची में नाम दर्ज नहीं है। अबुआ आवास योजना का पात्रता निम्नलिखित है-

  • जिनके पास पक्का मकान नहीं है।
  • राशन कार्ड धारी परिवार के व्यक्ति।
  • जिनके पास मनरेगा जॉब कार्ड है क्योंकि इसके लिए मनरेगा जॉब कार्ड अनिवार्य किया गया है।
  • वैसे परिवार जिनका 1990 के बाद कभी किसी भी सरकारी योजना से पक्का आवास का लाभ नहीं मिला हो।
  • वैसे परिवार जिनके परिवार के किसी भी सदस्य का सरकारी नौकरी या सेवानिवृत्ति नहीं है।
  • वैसे परिवार जिनके परिवार में कोई भी वर्तमान या भूतपूर्व विधायक या सांसद नहीं है।
  • जिनके परिवार में रेफ्रिजरेटर नहीं है।
  • तीन पहिया या चार पहिया वाहन वाले मालिक के परिवार को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
  • मछली पकड़ने वाला नाव वाले परिवार को भी इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
  • प्राकृतिक आपदा से ग्रसित, निराश्रित परिवार और बंधुआ मजदूर के परिवार को इस योजना में प्राथमिकता दिया जाएगा।
  • जिनके पास 5 एकड़ सिंचित भूमि है और कम से कम एक सिंचाई उपकरण है वह इस योजना का लाभ नहीं ले पाएंगे।
  • जिनके पास 7 एकड़ जमीन है उनको इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।

अबुआ आवास योजना में कुल कितना पैसे मिलता है?

अबुआ आवास योजना में 2 लाख रूपये लाभुकों के बैंक खाता में डीबीटी के माध्यम से भेजा जाता है यह पैसे 

कुल चार किस्तों में दिया जाता है साथ ही मनरेगा योजना से लाभुकों को 95 मानव मजदूरी ₹272 प्रतिदिन की 

दर से ₹25840 दिया जाता है। अबुआ आवास योजना के चार किस्त निम्नलिखित है-



क्र.

किस्त

किस्त की राशि

कब मिलता है

1

पहली किस्त

₹30000

लाभुक का पंजीकरण के बाद

2

दूसरी किस्त

₹50000

प्लीथ लेबल तक काम करने के बाद

3

तीसरी किस्त

₹100000

लीलटन तक काम करने के बाद

4

चौथी किस्त

₹20000

ढलाई करने के बाद

कुल

₹2 लाख


नया आवेदन में क्या-क्या कागजात लगेगा?

  • लाभुक का आधार कार्ड का कॉपी
  • आधार लिंक बैंक पासबुक का कॉपी
  • राशन कार्ड
  • वोटर कार्ड
  • मनरेगा जॉब कार्ड
  • जमीन का हाल के रसीद
  • अबुआ आवास योजना आवेदन पत्र
  • पासपोर्ट साइज का फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • जाति प्रमाण पत्र

जल्द आपकी सरकार आपका योजना आपके द्वार का कैंप आपके पंचायत में लगेगी उसे कैंप में आप नया अबुआ आवास योजना का आवेदन कर पाएंगे इस कैंप में केवल वही लोग नया आवेदन कर पाएंगे जिनका नाम पहले से अबुआ आवास योजना का प्रतीक्षा सूची में दर्ज नहीं है।

यदि हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो कंमेंट करें | और नए खबर के लिए हमारा वेबसाइट को फ्लो करें| धन्यवाद |


Post a Comment

Previous Post Next Post