PM Awas New Target 2024: पीएम आवास 1.13 आवंटन: PM Awas Registration
प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) का मकसद
ग़रीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवारों को अपना घर दिलाना है. इस योजना के तहत, देश के शहरी इलाकों में किफ़ायती घर बनाए जाते
हैं. पीएमएवाई के तहत, आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के लिए 30 वर्ग मीटर तक का घर बनाया जा सकता है. हालांकि, राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास,
मंत्रालय के परामर्श और मंज़ूरी से घरों के आकार को बढ़ाने
का अधिकार है
PM Awas New Target 2024: प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए झारखंड में 113195 इकाई आवास की स्वीकृति का
लक्ष्य प्राप्त हुआ है। यदि आप प्रधानमंत्री आवास योजना का इंतजार कर रहे हैं तो
आपके लिए बहुत ही बड़ी तोहफा है इस योजना के अंतर्गत लाभुकों का पंजीकरण करने का
आदेश प्राप्त हुआ है। साथ ही वैसे लाभुक जो इस योजना के योग्य नहीं है उनको रिमाइंड
करने का भी आदेश प्राप्त हुआ है आईए जानते हैं विस्तार से की कैसे आप इस योजना का
लाभ ले सकते हैं?
प्रधानमंत्री आवास योजना
प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत अब तक 4
करोड़ से भी अधिक योग्य लभुकों को आवास का लाभ मिल चुका है
हाल ही में इस योजना के अंतर्गत भारत सरकार ने 3 करोड नए आवास को बनाने का लक्ष्य को कैबिनेट में मंजूरी दे दिया है इसके
अंतर्गत भारत के सभी राज्यों में आवंटन मिलना शुरू हो चुका है और योग्य लाभुकों का
चयन कर पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी है और साथ ही इन लोगों को इस योजना का लाभ
भी मिलना शुरू हो चुका है।
PM Awas New Target 2024 नया आवंटन
भारत सरकार ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा
झारखंड को वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए प्रधानमंत्री आवास
योजना अंतर्गत 113195 इकाई आवास की स्वीकृति का लक्ष्य प्राप्त हुआ है
साथ ही वित्तीय वर्ष 2024-25 कि लक्ष्य को पूरा करने के
लिए आवास प्लस की सूची को संशोधित करने का दिशा निर्देश प्राप्त हुआ है आवाज प्लस सूची को संशोधित
करके योग लाभों का चयन करके उनका पंजीकरण जल्द ही शुरू हो जाएगा और इस योजना के
अंतर्गत झारखंड के 113195 लाभुकों का चयन करके इस
योजना का लाभ दिया जाएगा।
पीएम आवास योजना के लिए लाभुकों का चयन कैसे होगा?
प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25
के लिए जो लक्ष्य प्राप्त हुआ है उसे लक्ष्य के अनुरूप जिला,
प्रखंड, पंचायत, का लक्ष्य आवास सॉफ्ट में ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा निर्धारित
कर दिया गया है इस योजना अंतर्गत लक्ष्य के अनुरूप योग्य लाभुकों का चयन आवास प्लस
का सूची से किया जाएगा जो सूची वर्ष 2018 में बनाई गई थी।
अयोग्य लाभुकों का रिमांड और योग्य का पंजीकरण
प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत पूर्व से बनाई
गई प्रतीक्षा सूची में से निम्नलिखित आधार पर अयोग्य लाभुकों का रिमांड कर नाम को
सूची से हटाने का आदेश प्राप्त हुआ है:
- वैसे लाभुक जिन्हें अबुआ आवास योजना का लाभ प्राप्त हो
चुका है उन सभी का नाम प्रधानमंत्री आवास योजना का प्रतीक्षा सूची से रिमांड
कर दिया जाए।
- डुप्लीकेट जॉब कार्ड धारी लाभुकों के नाम को आवास प्लस
सूची से रिमांड कर दिया जाए।
- आवाज सॉफ्ट में योग लाभुकों का पंजीकरण यथाशीघ्र
प्रारंभ किया जाए।
- लक्ष्य के अनुरूप दिनांक 12 सितंबर 2024 तक शत प्रतिशत लाभुकों की आवास को स्वीकृत
किया जाए।
पीएम आवास एप से पंजीकरण
प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत योग्य लाभुकों
का पंजीकरण जल्द ही शुरू हो जाएगा जैसा कि इस आदेश से संबंधित लेटर को देख सकते
हैं
ऊपर में दिए हुए लेटर में इन सभी निर्देश और
आदेश को आप देख सकते हैं। दिए गए आदेश के अनुरूपी एवं आवास प्लस एप के माध्यम से
योग लाभों का पंजीकरण किया जाएगा और लाभुकों का चयन करके उनको इस योजना का लाभ
दिया जाएगा।
प्रधानमंत्री आवास योजना में कितना पैसे मिलती
है?
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत लाभ
को अब तक 120000 रुपए डीबीटी के माध्यम से तीन किस्तों में
लाभुकों के बैंक खाता में भेजा जाता है जो निम्नलिखित है
- इस योजना अंतर्गत योग्य लाभुकों के रूप में पंजीकरण हो
जाने के बाद लाभुक को पहली किस्त की राशि ₹40000 रुपए डीबीटी के माध्यम से बैंक खाता में दिया जाता है जिसके बाद लाभुक
अपने घर का लिल्टन तक काम करते हैं।
- पहले किस्त कि राशि प्राप्त होने के बाद लाभुक अपने घर
का काम पूरा करने के बाद उनके घर का जिओ टेक किया जाता है जिसके बाद इस योजना
का दूसरी किस्त राशि उनके बैंक खाता में डीबीटी के माध्यम से 75000 रुपये भेज दिया जाता है। इसके बाद लाभुक अपने घर का
ढलाई पूरा करते हैं।
- इस योजना अंतर्गत तीसरी किस्त राशि लाभुक को तब दिया
जाता है जब दूसरी किस्त की राशि लेने के बाद घर का ढलाई कर लेते हैं साथ में
जिओ टेक का प्रक्रिया भी पूरा कर लेते हैं तीसरी किस्त और अंतिम किस्त कि
राशि लाभुक को डीबीटी के माध्यम से ₹5000 भेजा जाता है जिसके बाद अपने घर में दरवाजे और खिड़की लगाते हैं।
- इस योजना अंतर्गत मनरेगा योजना से 90 मानव मजदूरी दर 272 रुपए झारखंड में अभी मजदूरी है इस हिसाब से 24480 रुपए लगभग आपको दिया जाता है
कुल मिलाकर 144480 रुपए लगभग पीएम आवास योजना अंतर्गत आपको मिल जायेगा।
PM Awas List 2024 कैसे देखें?
यदि आप प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेना
चाहते हैं तो सबसे पहले आप अपने पंचायत कार्यालय में पंचायत सचिव या मुखिया से
संपर्क कीजिए जिनके पास इस योजना का पूर्व से बनाये हुए आवास प्लस एप में आपका नाम
को देखिये यदि आपका नाम PM Awas List 2024 का लिस्ट में है तो
योग्यता के अनुसार से आपको इस योजना के लिए चयन किया जाएगा।
यदि आपके पास पहले से पक्का मकान है या गरीबी
रेखा के श्रेणी के अंतर्गत आप नहीं आते हैं या अब वह आवास योजना का लाभ आपको मिल
गया है तो ऐसी स्थिति में आपका नाम को सूची से रिमांड किया जाएगा और इस योजना का
लाभ आपको नहीं मिलेगा।
यदि आपका चयन इस योजना के अंतर्गत हो जाती है तो
आंख का पंजीकरण करके जल्द ही इस योजना के अंतर्गत पहले किस्त राशि आपके बैंक खाता
में भेजा जाएगा
PM Awas New List 2024 में अपना नाम कैसे जोड़े
यदि पीएम आवास प्लस का सूची में आपका नाम दर्ज
पूर्व से नहीं है तो अपने पंचायत के मुखिया या पंचायत सचिव से संपर्क कीजिए और
उसके माध्यम से अपना नाम को इस सूची में जुड़वा सकते हैं। यदि आप इस योजना के
अंतर्गत योग्य लाभुक पाए गए तो आपका नाम को इस योजना के अंतर्गत जोड़ दिया जाएगा
और पीएम आवास योजना अंतर्गत आवास का लाभ आपको मिल जाएगा।